आगंतुक गणना

4518958

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता पखवाड़ा (22 एवं 23 दिसंबर 2019)

भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के आदेश संख्या 561/12/1/20917-सीए-वी दिनांक 14.11.2019 के तहत भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं., लखनऊ परिसर में 16 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा मुख्य परिसर के भवन, कार्यशाला, संस्थान प्रक्षेत्र, नर्सरी, रायबरेली रोड स्थित परिसर तथा गांव, कस्बा, स्थानीय बाजार, स्कूल, इत्यादि जगहों पर आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में संस्थान के सभी अधिकारी, कर्मचारी, तकनीकी वर्ग, ग्रामीण, कस्बा निवासी, स्कूल के शिक्षकगण एवं स्कूली बच्चो ने हिस्सा लिया।

अभियान के सातवें दिन, दिनांक 22.12.2019 को अनुसूचित जाति उप योजना कार्यक्रम के तहत संस्थान द्वारा चयनित मलिहाबाद के 32 गाँव (प्रत्येक गाँव का एक किसान) के 32 फ्रंट रनर के साथ निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन की अध्यक्षता में वैज्ञानिक-किसान बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, फ्रंट रनरों को प्रतिबंधित प्लास्टिक से जीव- स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभाव एवं उनके प्रबंधन के बारे में बताया गया। ये फ्रंट रनर अपने तत्‌स्थानी गांव में जाकर अन्य स्थानीय ग्रामीणों को प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रति जागरूक करेंगे।

आठवें दिन, दिनांक 23.12.2019 को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हमारे भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिन को मनाया गया और कृषक समुदाय के लिए उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर फार्मर-फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत मलिहाबाद प्रखंड के गांवों के किसानों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक डॉ. एस राजन ने ग्रामीण स्तर पर रासायनिक कीटनाशकों के कम उपयोग करने एवं जैविक कीटनाशक जैसे कि नीम के तेल आदि के प्रयोग से फसल एवं पर्यावरण को होने वाले लाभ के बारे में किसानों को जागरूक किया। आमंत्रित किसानों को खेती में उनके सराहनीय प्रयासों के लिए निदेशक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मनीष मिश्रा ने उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन किया।